फतेह लाइव, रिपोर्टर
टेल्को गुलमोहर हाई स्कूल ने अपनी 70वीं वर्षगांठ जमशेदपुर रीड्स लिटरेरी का शनिवार को आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के सुनील तिवारी और जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की. वहीं टाटा मोटर्स सीनियर हेड सुनील तिवारी ने कहा हम जमशेदपुर रीड्स लिटरेरी कार्निवल का उद्घाटन कर रहे हैं, मेरा हृदय गर्व और आभार से भरा हुआ है गुलमोहर हाई स्कूल की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया और यह विद्यार्थियों में पढ़ने के प्रति प्रेम जगाने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. विद्यालय की प्राचार्य प्रीति सिन्हा ने बताया की समुदाय की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है और हमारे अद्भुत विद्यार्थियों और उनके परिवारों ने 2,000 से अधिक पुस्तकें दान की हैं, जिनमें से हर एक योगदान शिक्षा और सहानुभूति को बढ़ावा देने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है साथ ही हमारे शिक्षक और स्टाफ ने दिन-रात मेहनत की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल का 16वां वार्षिक खेल दिवस आयोजित
कई कार्यशालाएं और पुस्तक स्टॉल तैयार किए हैं, जो हमारे छोटे प्रतिभागियों में रचनात्मकता और पढ़ाई के प्रति जुनून को प्रज्वलित करेंगे. उन्होंने बताया की हमें 34 स्कूलों के 600 से अधिक छात्रों, प्रतिष्ठित प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है. यह आयोजन सरकारी स्कूलों, निजी संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों के शिक्षार्थियों का एक सुंदर संगम है, जो पढ़ाई के आनंद के लिए एकजुट हैं. हमें मस्ती की पाठशाला के बच्चों का स्वागत करने का भी सम्मान प्राप्त है, जो टाटा स्टील फाउंडेशन की एक सराहनीय पहल है, जो सड़क पर रहने वाले बच्चों और बाल मजदूरों को औपचारिक शिक्षा प्रणाली में शामिल करने पर केंद्रित है.