फतेह लाइव, रिपोर्टर.





































झारखंड भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी से बागी बनकर चुनाव लड़ने वाले जमशेदपुर महानगर के चार नेताओं को पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. जमशेदपुर पश्चिम से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले विकास सिंह को निष्कासित कर दिया गया है. वे एनडीए के जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी सरयू राय के खिलाफ नामांकन भरा और अब चुनाव लड़ रहे है. इसको देखते हुए उनको पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. अब उनका भाजपा के साथ कोई ताल्लुकात नहीं रहा है.
इसी तरह जुगसलाई से निर्दलीय उम्मीदवार बने विमल बैठा, जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह और राजकुमार सिंह को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. ये दोनों नेता भी जमशेदपुर पूर्वी से बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन चारों को लेकर अलग-अलग लेटर भी जारी कर दिया गया है. भाजपा अभी और ऐसे नेताओं की पहचान कर रहा है, जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की गयी है. बता दें कि गत विस चुनाव में भी पार्टी से बगावत करने वाले बड़े चेहरों को निष्कासित किया गया था. पांच साल बाद आज वे फिर अपनी जगह में बन गए हैं।