रेज़ांगला – साहस, बलिदान और शौर्य की अमर गाथा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शहीद स्मारक गोलमुरी भारत-चीन सीमा पर 1962 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ा देने वाले वीर बलिदानियों की शहादत को नमन किया गया।यह रेजांगला की लड़ाई पूरे विश्व की 8 सबसे भयानक लड़ाइयों में से एक है। हमें गर्व है कि हमारे पूर्वज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ योद्धा थे।
इस पोस्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी कुमाऊं रेजीमेंट की एक कंपनी को जिसका नेतृत्व कर रहे थे मेजर शैतान सिंह (भाटी). 123 जवानों की इस कंपनी में अधिकतर हरियाणा के रेवाड़ी इलाके के अहीर (यादव) शामिल थे. चीनी सेना की बुरी नजर चुशुल पर लगी हुई थी. वो किसी भी हालत में चुशुल को अपने कब्जे में करना चाहते थे. जिसके मद्देनजर चीनी सैनिकों ने भी इस इलाके में डेरा डाल लिया था. इसी क्रम में जब अक्टूबर 1962 में लद्दाख से लेकर नेफा (अरुणाचल प्रदेश) तक भारतीय सैनिकों के पांव उखड़ गए थे और चीनी सेना भारत की सीमा में घुस आई थी। तब रेज़ांग-ला में ही एक मात्र ऐसी लड़ाई लड़ी गई थी जहां भारतीय सैनिक चीन के पीएलए पर भारी पड़ी थी.
संस्थापक वरुण कुमार अठारह फीट की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर हुई इस बर्फीली जंग में 114 जवान शहीद हो गए थे। इनमें एक परमवीर चक्र, आठ वीर चक्र और अनेक अन्य अलंकरण इस युद्ध के शौर्य, पराक्रम और बलि।
।इस अवसर पर परमहंस यादव ने रेजांगला युद्ध की चर्चा करते हुए कहा कि 13 कुमाऊं रेजीमेंट की चार्ली कंपनी ने मेजर शैतान सिंह (परमवीर चक्र विजेता) के नेतृत्व में केवल 3 जेसीओ एवं 120 जवानों ने 1300 से ज्यादा चीनी सैनिकों को मार गिराया था।
‘अंतिम सैनिक अंतिम गोली’ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए 114 जांबाज मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि रेजांगला युद्ध में जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था, उनकी शौर्यगाथा स्कूली बच्चों को बताई जा चाहिए।
कार्यक्रम में विनय कुमार यादव, वरुण कुमार, परमहंस यादव, सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, सुखविंदर सिंह, मुन्ना चौबे, राकेश कुमार, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे.