• भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने जताई नाराज़गी
  • समस्या के समाधान ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा स्टील के एचएसएम गेट फ्लाइओवर के नीचे खड़े ट्रकों ने इन दिनों बर्मामाइंस ईस्टप्लांट बस्ती और आसपास के लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. इस पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने टाटा स्टील प्रबंधन से एचएसएम गेट फ्लाइओवर के नीचे खड़े ट्रकों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ईस्ट प्लांट बस्ती की मुख्य सड़क जो बस्ती को मुख्य मार्ग से जोड़ती है, वहां पिछले कई दिनों से टाटा स्टील के अंदर जाने वाले ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहरी क्षेत्र में झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से संबंधित त्रुटि निराकरण हेतु आयोजित किया जा रहा कैम्प

सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक जाम

कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि इस समस्या के चलते सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, स्टेशन जाने वाले यात्रियों और दैनिक आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है. ट्रकों की लंबी कतारों के कारण मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम जनजीवन प्रतिदिन बाधित हो रहा है. कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए टाटा स्टील प्रबंधन के चीफ कॉरपोरेट सर्विस परिणय सिन्हा व अन्य अधिकारियों से कई बार मुलाकात की और उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया. इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को भी उन्होंने दूरभाष पर समस्या के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर समाधान की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : थर्ड जेंडर के श्रम अधिकार व सम्मान पर कार्यशाला का आयोजन

सप्ताहभर में समाधान नहीं तो होगा आंदोलन

भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने टाटा स्टील प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बस्ती के लोग मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील जैसे प्रतिष्ठित उद्योग को जनता की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कुलवंत सिंह ने प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बस्ती के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए अविलंब उचित कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने ट्रकों को फ्लाइओवर के नीचे खड़ा करने की बजाय किसी वैकल्पिक स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है. बस्तीवासियों ने भी इस समस्या को जल्द हल करने की अपील की है ताकि उनका दैनिक जीवन सामान्य हो सके.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version