फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखण्ड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान मिटजी के विद्यार्थियों ने जेइइ मैन 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर संस्थान की उत्कृष्टता साबित की है. इस वर्ष मिटजी का सक्सेस रेट 99.68 रहा, जो झारखण्ड में सबसे अधिक है.

संस्थान के 59 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किया है जबकि 157 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया है. इस परीक्षा में जिले के सुदूर पटमदा प्रखंड के छात्र अरिजीत मण्डल ने 99.65 प्रतिशत अंक हासिल कर जमशेदपुर टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया की विगत 25 वर्षो से संस्थान लोकल छात्रों पर फोकस कर बेहतर से बेहतर रिजल्ट दे रही है, और संस्थान के शिक्षकों और छात्रों के मेहनत का यह परिणाम है. इस अवसर पर संस्थान में खुशी का इजहार किया गया. अकादमी के डायरेक्टर प्रभात रंजन, कृष्णा बनर्जी और सचिन वर्मा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. पदाधिकारियों ने कहा कि झारखंड और खासकर जमशेदपुर के विद्यार्थियों को ऊंचाई तक पहुँचाने में वह इसी तरह मेहनत करते रहेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version