जमशेदपुर.

मणिपुर में नग्न अवस्था में महिला पर हुए अत्याचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इधर पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया और मोदी सरकार के इस्तीफे की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आशिया खातून कर रही थी.

मणिपुर में लगातार हिंसा बढ़ता जा रही है.  पिछले दिनों महिलाओं को नग्न अवस्था मे सड़क पर घुमाते हुए उनके साथ अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया. अब यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार के इस्तीफे की मांग राष्ट्रीय जनता दल पूर्वी सिंहभूम जिले के महिला प्रकोष्ठ इकाई द्वारा की गई. उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर मोदी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version