फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुलिस ने बोड़ाम थाना अंतर्गत डिमना डैम में में बीते 26 जून को अवध डेंटल के डॉक्टरों से लूट करने और मानगो में भी रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत सभी आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो कुंवर बस्ती निवासी विशाल सिंह, उलीडीह निवासी योगेंद्र जोशी उर्फ मोनू, मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी मोहित बर्मन, मून सिटी निवासी शंकर महतो, उर्फ सूरज महतो, राजा सिंह, देवा राव और टुनटुन यादव शामिल है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : डॉ. अजय ने भुईंयाडीह के लोगों से की मुलाकात, रणनीति पर विस्तार से की चर्चा
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि 26 जून को अवैध डेंटल कॉलेज के डॉक्टर सौभिक आश अपने तीन साथियों के साथ रात 11 बजे डिमना डैम की ओर गए थे। इसी दौरान विशाल सिंह, मोहित, शंकर, राजा, देवा, टुनटुन, और एक नाबालिग ने उनके साथ मारपीट कर लूट पाट की पैसे नही होने के कारण सौभिक उनसे ऑनलाइन 24,600 रुपए ट्रांसफर करवा लिए और वहां से फरार हो गए। इसी बीच जोशी ने विशाल और मोहित के साथ मिलकर मानगो चौक में गैरेज चलाने वाले व्यक्ति से रंगदारी मांगी थी।