सरायकेला और चाईबासा में चल रही छापामारी, व्यवसाई की तीन दिनों से कर रहे थे रेकी

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास गुरुवार को दिनदहाड़े हुए 30 लाख रुपये की लूटकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। कारोबारी साकेत अगीवाल से लूट के बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के करीब 15 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज से पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद इनोवा कार और स्कूटी सवार अपराधी आदित्यपुर की ओर भागे। इसके बाद पुलिस टीम ने सरायकेला और चाईबासा में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने घटना से तीन दिन पूर्व ही साकेत अगीवाल की रेकी शुरू कर दी थी।

गुरुवार को भी बदमाश सुबह से ही सक्रिय थे। कारोबारी जैसे ही अपने घर से निकले, अपराधियों ने पीछा करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, इनोवा कार में सवार बदमाशों ने गुरुद्वारा के पास गाड़ी खड़ी की और गुरुद्वारा के पीछे से स्कूटी सवार दो अपराधी निकले। उन्होंने साकेत अगीवाल को ओवरटेक कर आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात में शामिल एक अपराधी हाल ही में जेल से छूटा है। शक जताया जा रहा है कि कारोबारी की दिनचर्या और रुपयों के लेन-देन की जानकारी उनके किसी करीबी ने ही अपराधियों तक पहुंचाई थी। पुलिस ऐसे भेदिये की तलाश कर रही है।

कई दागियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित एसआइटी अलग-अलग टीम बनाकर बदमाशों की धर-पकड़ में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गौरतलब है कि बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर-2 निवासी और हिंदुस्तान लीवर एजेंसी के संचालक साकेत अगीवाल से गुरुवार सुबह बदमाशों ने 30 लाख रुपये लूट लिए थे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version