फतेह लाइव, रिपोर्टर.


मंगलवार को डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा शीतल पेय पदार्थ एवं ठंडा पानी का वितरण कॉलेज के समीप राहगीरों के बीच किया गया. इस वक्त सभी को पता है कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोगों के शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरुरत है. चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से क्लब के सदस्यों द्वारा यह प्रयास किया गया. अनुमानतः दो हजार राहगीरों ने इसका लाभ उठाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देर रात चेकनाका का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी
मौके पर ये लोग हुए शामिल
इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव उषा रामनाथन, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल एवं क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन उपस्थित थी. शरबत वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीक्षा कुमारी, शगुफ्ता आजाद, आफरीन, सृष्टी सलोने, ललित किशोर, बिरेन्द्र पाण्डेय, सुदीप प्रमाणिक, जुलियन अन्थोनी, सुनीता, सुजाता, वंदना एवं जुली आदि की सराहनीय भूमिका रही.