- 1 जुलाई से चल रहे अभियान में अब तक 2000 से अधिक लोगों की जांच, पांचवां शिविर घम्हरिया में आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने श्रीमद राजचंद्र हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से एनीमिया (खून की कमी) के खिलाफ जागरूकता और उपचार अभियान की शुरुआत की है. यह विशेष मिशन 1 जुलाई 2025 से चल रहा है, जिसके तहत अब तक लगभग 2000 लोगों की जांच की जा चुकी है. जांच किए गए लोगों में औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों से लेकर स्कूली बच्चे तक शामिल हैं. एनीमिया से पीड़ित पाए गए लोगों को तीन महीने की दवाएं और संपूर्ण उपचार निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है. इसी क्रम में 10 जुलाई को प्रिसीजन कप्स प्राइवेट लिमिटेड, घम्हरिया में पांचवां स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 102 लोगों की जांच हुई और 30 कामगारों में एनीमिया की पुष्टि की गई. अब इन सभी को नियमित उपचार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
स्वास्थ्य सेवा में रोटरी की प्रतिबद्धता, जल्द शुरू होगा कैंसर जांच वाहन
इस सफल अभियान में रोटरी टीम के सक्रिय सदस्य रोटे. डॉ. विद्या तिवारी, रोटे. स्पा. वर्षा गांधी, रोटे. नमन अग्रवाल (सचिव), रोटे. सो. के. पी. तिवारी और रोटे. हर्षद गांधी समेत कई रोटेरियंस शामिल हैं. रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के प्रेसिडेंट रोटे. अशोक झा ने इस प्रयास को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों और चिकित्सा टीम के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब जल्द ही एक मोबाइल कैंसर जांच वाहन की शुरुआत करेगा, जो जमशेदपुर के आसपास के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में जाकर निःशुल्क जांच सेवाएं देगा. यह पहल रोटरी के समाज सेवा के संकल्प को और मजबूत करेगी.