फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने अपने नए अध्यक्ष, सचिव और टीम को जिम्मेदारी सौंपने के लिए होटल रमाडा में “कारवाँ” नाम से एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। हर साल रोटरी क्लब में नेतृत्व बदलने की परंपरा होती है और यह कार्यक्रम उसी सिलसिले का हिस्सा था। इस मौके पर क्लब की समाज सेवा और नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्धता को भी मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप जलाने के साथ हुई, जिससे माहौल बहुत ही सम्मानजनक और शुभ बन गया। इस कार्यक्रम का सबसे खास पल था – नई टीम का स्वागत और उन्हें कार्यभार सौंपना। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध उद्योगपति श्री एस.के. बेहरा (मैनेजिंग डायरेक्टर, RSB ट्रांसमिशन) मौजूद थे।
पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमित मुखर्जी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया और अपनी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएँ भी दीं। मुख्य अतिथि श्री बेहरा ने क्लब द्वारा समाज के लिए किए गए कामों की तारीफ की, खासकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किए गए कामों की। नई टीम के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक झा और सचिव रोटेरियन नमन अग्रवाल को PDG रोटेरियन प्रतीम बनर्जी ने औपचारिक रूप से पदभार दिलाया। उन्होंने नई कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को भी शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एक विशेष स्मारिका (बुकलेट) का विमोचन किया गया, जिसे मुख्य अतिथि श्री बेहरा और स्मारिका समिति के अध्यक्ष रोटेरियन अमिताभ बक्शी ने जारी किया। रोटेरियन शरत चंद्रा ने भरोसा जताया कि नई टीम क्लब की पुरानी परंपराओं को आगे बढ़ाएगी और समाज में अच्छे काम करेगी। नए अध्यक्ष रोटेरियन अशोक झा ने अपने भाषण में पुरानी टीम का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी टीम रोटरी क्लब की पहचान और काम को और बेहतर बनाएगी। उन्होंने कहा कि वे रोटरी इंटरनेशनल की 2025-26 की थीम “Unite for Good” के अनुसार मिलकर अच्छे काम करेंगे।
नई टीम ने “सेवा से ऊपर कुछ नहीं” के मूल मंत्र को दोहराया और समाज में बदलाव लाने के लिए मेहनत, मिलजुल कर काम करने और दया के साथ सेवा करने का वादा किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जो रोटेरियन गुरप्रीत भाटिया ने दिया। उसके बाद सार्जेंट-एट-आर्म्स द्वारा औपचारिक समापन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अंजनी निधि ने बहुत अच्छे तरीके से किया, और पूरी योजना व व्यवस्था की जिम्मेदारी रोटेरियन सुचंदा ने निभाई, जो आयोजन समिति की प्रमुख थीं। इस कार्यक्रम में कई खास मेहमान शामिल हुए, जैसे कि श्री डी.बी. सुन्दर रामम (वाइस प्रेसिडेंट, टाटा स्टील), श्री उज्ज्वल चक्रवर्ती (ईआईसी, टिनप्लेट डिवीजन), PDG रोटेरियन आर. भरत और अन्य कई प्रतिष्ठित उद्योगपति, कॉर्पोरेट और रोटरी परिवार के सदस्य।
रोटरी क्लब के 2025–26 सत्र के लिए पदाधिकारी
अध्यक्ष रोटेरियन अशोक झा, सचिव रोटेरियन नमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मिथिलेश कुमार झा, अध्यक्ष निर्वाचित रोटेरियन गुरप्रीत भाटिया, उपाध्यक्ष रोटेरियन दीप्ति सिंह, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अमित मुखर्जी, संयुक्त सचिव रोटेरियन ऋषि चंद्रानी, और सार्जेंट-एट-आर्म्स रोटेरियन अमित डे। निदेशकगण में शामिल हैं: रोटेरियन अमरेश सिन्हा (फाउंडेशन), रोटेरियन डॉ. सुजाता मित्रा (पॉजिटिव हेल्थ, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और एनसीडी), रोटेरियन जे. बी. सिंह (सीएसआर एवं सेवा प्रोजेक्ट-II), रोटेरियन डॉ. जूही समर्पिता (न्यू जनरेशन), रोटेरियन डॉ. बिक्रांत तिवारी (पर्यावरण), रोटेरियन अंजनी निधि (संघर्ष समाधान एवं शांति स्थापना), रोटेरियन रजनीश तलवार (सीएसआर एवं फेलोशिप), रोटेरियन कमलेन्दु शुक्ला (साहित्य), रोटेरियन मैत्रेयी चक्रवर्ती (सेवा प्रोजेक्ट-I), रोटेरियन राजेश कुमार (ब्रांड इमेज एवं जनसंपर्क), रोटेरियन संजीव सहगल (क्लब सेवा), और रोटेरियन नीता अग्रवाल (सदस्यता), बुलेटिन संपादक की जिम्मेदारी रोटेरियन मोनिका उप्पल निभा रही हैं.