फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की ओर से सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचायत भवन, छोटा ग़महरिया में किया गया। इस कैंप के माध्यम से 102 महिला एवम पुरुष और बच्चों की रक्तचाप, ग्लूकोज संख्या एवम जनरल बॉडी चेकअप करवाई गई और निशुल्क दवाइयां भी दी गई. जांच के दौरान काफी मात्रा में हाई रक्तचाप एवम हाई ब्लड शुगर (मधुमेह) के मरीज़ पाए गए, जिन्हें डॉक्टर अजय कुमार ने सलाह दी. उन्होंने कहा कि लाइफ स्टाइल में बदलाव लाने से और काफी कम मात्रा में नमक और चीनी खाने से रक्तचाप और मधुमेह जैसे बीमारी पे कंट्रोल पाया जा सकता है।
उन्होंने वॉक एंड एक्सरसाइज रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में शामिल करने की सलाह दी। रोटरी का प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जागरुकता फैले…..”एक चम्मच कम….चार कदम आगे” स्वस्थ जीवन की और स्वस्थ कदम।
इस कैंप में महात्मा गांधी टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ( MTMH) की ओर से Dr. सुजाता मित्रा एवम रोटेरियन Dr. वनिता पांडेय के नेतृत्व मे एक टीम भेजी गई. oral mouth cancer screening के लिए.
Dr. शैला पॉल एवम lab technician शशि ने कार्य संभाला। जांच के दौरान 85 पुरुष एवम महिला ने भाग लिया, लेकिन एक भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। dr. पाल ने सलाह दी कि सब oral hygiene maintain करे, ताकि मुंह के कैंसर से बचे. तंबाकू,पान, खैनी, सिगरेट आदि का सेवन न करे ।
इस कैंप में छोटा गामरिया, पंचायत भवन इलाके की मुख्य नरोला सरदार एवम कार्यकर्ता अमरजीत की टीम उपस्थित रही।
रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्षा नीता अग्रवाल, सेक्रेटरी अशोक झा, प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ चेयरमैन ऋषि एवम क्लब के अन्य रोटेरियन संजीव सैगल, अनुपमा सैगल, मिथिलेश झा, वर्षा गांधी ने कैंप की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.