जमशेदपुर।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने नए रोटरी कार्यकाल के पहले दिन नीचे उल्लिखित कार्यक्रमों को सम्पन किया. इन सामाजिक कार्यों को संस्था ने आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया.
1.Disease Prevention and Health
मिशन “आशा की बूँदें” जीवन बचाता है के साथ रक्तदान शिविर 1 जुलाई को सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया, जिसमें 90 रक्त दाताओ ने रक्तदान किया. विश्व डॉक्टर दिवस,विश्व सीए दिवस और आर्किटेक्ट दिवस के अवसर पर डॉक्टरों, सीए और आर्किटेक्ट को सम्मानित भी किया गया.
2. जमशेदपुर ब्लड बैंक में Doctors, CA And Architect को सम्मानित किया गया
1. डॉ. रिंकू भार्गव आरएमओ
2. डॉ. बिनीता पाणिग्रही एचओडी इमरजेंसी
3.डॉ. अमिताभ उपाध्याय एचओडी मेडिकल ऑन्कोलॉजी
4.डॉ. रुद्र प्रताप सामंथा एचओडी पल्मोनोलॉजी
5. डॉ. बिनायक बरुआ (ईएनटी)टीएमएच
6. डॉ. इंद्रजीत घोष, दंत चिकित्सक
7. डॉ. अमलान स्वैन (टीएमएच)
8. डॉ. सुमन लोढा
9. डॉ. प्रियंका सिंह
10. आर्किटेक्ट नलिन गोयल
11. सीए, राजेश अग्रवाल
12. सीए, निकिता मेहता
13. सीए, शिल्पा धानुका
3. Disease Prevention & Health:
ग्राम गारीग्राम, ब्लॉक-पटमदा में प्राथमिक विद्यालय गारीग्राम में एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ. राम कुमार और उनकी टीम, स्त्री रोग विशेषज्ञ, पूर्णिमा नेत्रालय की मेडिकल टीम का सहयोग रहा. 70 से ज्यादा लोगो ने मेडिकल कैम्प का लाभ लिया.
4. Environment & Community Develolment:
1 जुलाई को सुबह 11-30 बजे, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा ब्लॉक में 1000 देशी पौधों की सामुदायिक वन वृक्षारोपण “द होप ग्रोव” परियोजना और गांव गरिग्राम में रोटरी गेट का उद्घाटन किया गया.
5. Annapurna:
अंश (किसी को भी भूखा न रहने दें) जरूरतमंदों को खाना खिलाने का एक कार्यक्रम. रात्रि भोजन, फंसे हुए परिवारों के लिए एमजीएम अस्पताल में कराया गया.
इन सभी कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी जमशेदपुर की अध्यक्ष अमृता वाखरिया, निकिता मेहता, महासचिव प्रिती खारा, सचिव सुकन्या दास, कृष्णा खारिया, उमंग झुनझुनवाला का सहयोग रहा.