फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रोटरी क्लब जमशेदपुर द्वारा आज नरभेराम स्कूल के ग्यारहवीं के छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ पर एक सत्र का आयोजन किया गया। डॉ प्रीति सैनी, परामर्श दाता और मनोचिकित्सक ने इस सत्र में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों के साथ इस सत्र में उन्होंने कई अनुभव साझा किए और उनसे प्रश्न भी पूछे।इस रोचक प्रश्नोत्तरी में अनेक बातें उभर कर सामने आयीं। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मन का भी स्वस्थ रहना ज़रूरी है । तनाव को कम करने के लिए मन को स्वस्थ रखना होगा।
आत्मविश्वास हो तभी तनाव का सामना किया जा सकता है। सुखी जीवन के लिए स्वस्थ तन और मन दोनों आवश्यक हैं। नकारात्मक विचारों से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है । नरभेराम इंगलिश स्कूल की प्राचार्य श्रीमती परोमिता रॉय चौधरी तथा कमिटी सदस्य श्रीमती वर्षा गांधी श्री देवेश गांधी की उपस्थिति में मानसिक स्वास्थ्य के कारणों पर भी चर्चा हुई।
जीवन संस्था की गुरप्रीत भाटिया के अलावा रोटरी क्लब की अध्यक्ष नीता अग्रवाल, सचिव अशोक झा, डॉ रीता झा, रोटेरियन मोनिका बर्मन, मधुलिका अनुपमा सहगल,सपना तलवार, राधिका धनधानिया के साथ अन्य गणमान्य लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
नीता अग्रवाल ने नरभेराम स्कूल का आभार प्रकट किया और श्री अशोक झा ने गुरप्रीत भाटिया जी को विशेष धन्यवाद देते हुए छात्रों को मनोबल ऊँचा बनाए रखने को कहा। ऊर्जावान प्रेरक डॉ प्रीति सैनी ने अपने इस सत्र में एक अमिट छाप छोड़ी। स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर संकल्प दिलाया। रोटरी क्लब ऐसे आयोजन के द्वारा समाज में जागरूकता लाने की कोशिश कर रहा है।