फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह स्थित साई गुरुकुल इंस्टीट्यूट द्वारा एक भव्य ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर और सीनियर ग्रुप के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को साई गुरुकुल इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शुक्ला मजूमदार, योग गुरु प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्ती और ड्राइंग टीचर ऋतुपर्णा द्वारा पुरस्कृत किया गया.

संस्थान ने सिर्फ विजेताओं को ही नहीं, बल्कि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल भी प्रदान किए. इस मौके पर शुक्ला मजूमदार ने कहा कि साई गुरुकुल इंस्टीट्यूट का उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी कला और रचनात्मकता को समाज के सामने प्रदर्शित कर सकें.

इस सफल आयोजन से बच्चों में कला के प्रति रुचि और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला, जिससे भविष्य में वे अपनी प्रतिभा को और निखार सकें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version