फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सोनारी स्थित संत एंथोनी क्लब के तत्वाधान में संत एंथोनी पर्व के अवसर पर पालकी लोयोला स्कूल से क्लब ग्राउंड सोनारी खूंटाडीह तक आयोजित की गई. जहां प्रार्थना सभा एवं भजन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, सम्मानित अतिथि लोयोला स्कूल के फादर जोसेफ, विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस के सचिव अमित श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि राजेश बहादुर को क्लब के अध्यक्ष लकड़ा ने बुके प्रदान कर स्वागत किया.
इससे पूर्व एक जून से संत एंथोनी के आदर में नोविना प्रार्थना 5.30 बजे से इन्फेट जीसस चर्च में पवित्र संक्रामेष्ट की अराधना और मिस्सा पूजा की गयी. मिस्सा के समापन के बाद संत एंथोनी की पालकी के साथ जुलूस लोयला स्कूल से सोनारी क्लब ग्राउंड तक निकाली गयी.
वहीं प्रार्थना एवं भजन गीत के द्वारा संत एंथोनी की अराधना की गयी. श्रद्धालुओं द्वारा संत एंथोनी के पास प्रार्थना एवं मन्नते मांगी गयी. वहीं जिन लोगों की मन्नते पूरी होती है. वे वहां ब्रेड चढ़ाते हैं और लोगों के बीच उसे वितरण किया जाता है. प्रसाद के रूप में क्लब द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी. इस संत एंथोनी पर्व का क्लब द्वारा 77वां वर्षगाठ मनाया गया. इसमें क्लब के सदस्यों का सहयोग सहरानीय रहा. सभी सदस्यों ने मिलजुल कर कार्य किया.