फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के अग्रसेन भवन के पास रविवार रात शादी समारोह से लौट रहे कीताडीह ग्वालापट्टी निवासी पंकज तिवारी और उनके बड़े भाई संजय तिवारी पर बुलेट सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, पंकज तिवारी घोड़ा लेकर साकची बंगाल क्लब से शादी समारोह समाप्त कर तीन लोगों के साथ लौट रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने अग्रसेन भवन के पास उन्हें रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी.

मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद युवक वहां से भाग गए. लेकिन कुछ ही देर बाद, लगभग 8-10 युवक बुलेट पर सवार होकर दोबारा पहुंचे और दोनों भाइयों पर बेल्ट और पाइप से हमला कर दिया.

आरोपियों ने 2 हजार रुपये की मांग करते हुए लूटपाट का भी प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पंकज एवं संजय तिवारी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. पंकज तिवारी ने साकची थाने में मामले की लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version