जमशेदपुर।
साकची गुरुनानक हाई स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ऋषा कुमारी गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण स्कूल के कमरे में ही बेहोश हो गयी. घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से उसे होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं आने पर अंततः परिजनों को स्कूल बुलवाकर एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया. यहां छात्रा का इलाज चल रहा है.
छात्रा ऋषा कुमारी साकची के काशीडीह बगान नंबर 4, लाइन नंबर एक की रहने वाली है. गुरुवार ही से 10वीं की क्लास गर्मी छुट्टी के बाद से शुरू हुई है. वैसे राज्य सरकार ने एक से लेकर 8 क्लास तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 18 तारीख तक बंद रखा है. प्रचंड गर्मी में बढ़े वर्ग के विद्यार्थी भी खुद को असहज महसूस कर रहे हैं.