• चुनाव में बलबीर मंडल को मंडी के सभी सदस्यों का समर्थन, चुनाव 2 अप्रैल को होगा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार को बलबीर मंडल ने अपने सभी समर्थकों और मंडी के सभी सदस्यों के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई दी. मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी चुनाव कमिटी को सौंपा है. इस चुनाव में मंडी के सभी सदस्य बलबीर मंडल के साथ हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर एग्रिको से साकची सुभाष मैदान तक भव्य नववर्ष यात्रा

चुनाव कमिटी का गठन और चुनाव तिथि की घोषणा

चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में रामेश्वर मंडल, राजकिशोर साहू, उदय नारायण सिंह, महासिंह भाटिया, कमलदास और मोहमद सहाबुद्दीन शामिल हैं. इस नामांकन में मंडी के कई प्रमुख सदस्य जैसे अरविन्द कुमार, रणवीर मंडल, राजकुमार, उपेंद्र कुमार, अब्दुल हमीद, नाशिर हुसैन, किशोर प्रसाद और अन्य भी शामिल थे. चुनाव 2 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version