फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सालगाझुड़ी श्मशान घाट समिति की एक बैठक पूर्वी कालीमाटी पंचायत भवन सोपोडेरा जमशेदपुर में, समिति के अध्यक्ष प्रभुराम मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सुश्री कुसुम पूर्ति उपस्थित हुई.

बैठक में सर्व सहमति से लिए गए निर्णय के अनुसार आगामी 10 दिसंबर को सलगाझुड़ी शमशान भूमि में सीमांकन कर पत्थर गाड़ी किया जाएगा. साथ ही इस क्षेत्र के आदिवासी मूलवासी एवं सामान्य वर्ग के महिला पुरुषों के द्वारा, बामनगोडा तलाब से जल लेकर कलश यात्रा के माध्यम से सोपोडेरा बिरसा मुंडा प्रतिमा पर मालायार्पण करते हुए शोभा यात्रा निकाली जायेगी.

शोभा यात्रा सलगाझुड़ी शमशान भूमि में जाएगी, एवं श्मशान भूमि का परिक्रमा करते हुए पूरे श्मशान भूमि का शुद्धिकरण किया जाएगा. शुद्धिकरण के उपरांत सलगाझुड़ी श्मशान भूमि में सीमांकन पत्थर गाड़ी किया जाएगा.

बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रभु राम मुंडा ने कहा कि, इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद, मुखिया, जिला परिषद्, माझी बाबा, पहन, पुजारी, प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक कार्यकर्ता आदि को आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से सुश्री कुसुम पूर्ति, प्रभु राम मुंडा, राम सिंह मुंडा, तुलसी माहतो, सौरभ राहुल सिंह, प्रकाश सानडील, रूद्र मुंडा, बबलू करूआ, प्रदीप सिंहकु, अशोक सिन्हा, राम मुखी, मजिस्तर शर्मा, जुझार हो, महेश नायक उपस्थित थे.

इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ संविधान दिवस के शुभ अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माला अर्पण कर किया गया, बैठक में धन्यवाद ज्ञापन तुलसी महतो ने किया।

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version