फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को जमशेदपुर में होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीडीसी मनीष कुमार के निर्देश पर शहर भर में जागरूकता अभियान चलाया. इस कड़ी के तहत कदमा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती के बच्चों ने रंगोली, पोस्टर, नाटक, मानव श्रृंखला, स्लोगन और क्विज के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीएलएस का भव्य आगाज, राजवीर ने लगाया धमाकेदार शतक
अभियान में भाग लेने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा जागरूकता अभियान लोकसभा चुनाव के डेट की घोषणा के साथ शुरू हुआ और 25 मई 2024 को मतदान के दिन तक चलेगा. इसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, प्रधानाध्यापक गोपेश्वर ठाकुर, शिक्षिका प्रियंका सोनी की भूमिका महत्वपूर्ण रही.