फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा सीट के सभी प्रत्याशी वोट के लिए लोगों के घरों तक पहुंचने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी समीर महंती सोनारी गुरुद्वारा पहुंचे, जहां गुरुद्वारा में मत्था टेक आशीर्वाद मांगा. इस दौरान जुगसलाइ विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद रहे. इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान और सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी का समर्थन करते हुए, जीत दिलाने का दावा किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारने के बाद क्वार्टर में जा घुसी कार
बेरोजगारी व महंगाई भाजपा को हराएगी
समीर महंती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गरीब के बेटे को इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. लगातार हम जनता के बीच जा रहे हैं और उनके मुद्दों और समस्याओं को उठा रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में जनता का समर्थन मिल रहा है. आने वाले दिनों में जिस तरह का रुझान देखने को मिल रहा है, भाजपा के प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराना है, यह चुनाव मैं नहीं जमशेदपुर की जनता लड़ रही है. बेरोजगारी, महंगाई अन्य मुद्दों को लेकर यहां की जनता भाजपा को हराएगी.