जमशेदपुर।
जुगसलाई रेंट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं संबंधित विभाग के मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. ज्ञातव्य है कि झारखंड में नगर निकायों में 3 गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ाए जाने के विरोध में जुगसलाई रेट पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में लंबा आंदोलन चला था. जुगसलाई बाजार बंद हुआ था. उसके बाद झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स को कम किया था, परंतु आंदोलन के दौरान का भी होल्डिंग टैक्स ब्याज के साथ लिया जा रहा था, जिसकी शिकायत लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं उपायुक्त विजया जादव अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा एवं अन्य से की थी. फलस्वरूप नगर विकास विभाग के उपनिदेशक कृष्ण कुमार ने पत्र जारी कर ब्याज को माफ करने का आदेश निर्गत किया है.