फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन एवं जुगसलाई रेट पीयर्स कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के साथ उनके आवास पर मुलाकात की. शैलेन्द्र सिंह उन्हें जानकारी दी की अभी 6 माह पहले सभी निकायों में तीन गुणा होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी की गई थी.
जन आंदोलन के बाद उसे घटाकर दोगुना कर दिया गया था, परंतु अचानक एक अप्रैल 2024 से सभी नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम में 10% होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया गया है जो उचित नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने सारी बातें ध्यान से सुनी और नगर विकास विभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.