जमशेदपुर।
सरजामदा परसुडीह मुख्य मार्ग में जोगता मैदान के समीप रोड पर बने तालाब पर शनिवार को स्थानीय जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति के नेतृत्व में एक अनोखा आंदोलन किया गया. इस दौरान सड़क पर धान रोपनी एवं मछली पालन किया गया. इसके माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन को बताया गया कि अगर सड़क का जल्द निर्माण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. इस दौरान कार्यक्रम में युवा क्रांति मंच के अध्यक्ष सौरभ राहुल सिंह, पंचायत समिती सदस्य शिवम बोइपाई, उप मुखिया ननिका हांसदा, अजय सिंह, सुमित यादव, दीपक करुआ, सुधीर कुमार, सुभाष पाणिग्रही, अवनीश सिंह, रौशन कुमार, संदीप कुमार, राजा चौरसिया आदि उपस्थित थे.