हाइकोर्ट में मामला खारिज होने के बाद अब थाना में शिकायत का आडंबर कर रहे निर्दलीय विधायक: राकेश सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मैनहर्ट मामले को लेकर विधायक सरयू राय द्वारा वर्ष 2020 में एसीबी में किये गए शिकायत के आधार पर दायर याचिका को हाईकोर्ट ने पिछले दिनों खारिज कर दिया। इस मामले में भाजपा महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर पूर्वी विधायक सरयू राय के द्वारा मैनहर्ट प्रकरण पर बार- बार मिडिया में दिये जा रहे बयान को हास्यास्पद और राजनीति से प्रेरित बताया है। भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विधायक सरयु राय के अनुसार यह मामला 2005 का है, तो विधायक जी इतने दिनों से निंद्रा में थे क्या जो अब थाना मे शिकायत का आडंबर कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा सुंदरनगर मंडल परसुडीह की जर्जर मुख्य सड़क निर्माण के लिए आंदोलन करेगी : चंचल चक्रवर्ती-सुबोध झा

बार बार सभी उचित माध्यम से इस मामले को खारिज़ किया जाता है, और सरयू राय इस मुद्दे के सहारे अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास लगातार करते हैं। इसके लिए वे बार बार जनता को दिगभ्रमीत करने और उनमें भ्रम फैलाने के लिए अनावश्यक बयानबाजी करते हैं। राकेश सिंह ने कहा कि जब वे सरकार मे मंत्री थे तब वे मौन रहे और यह मुद्दा याद नहीं था। आज जब सभी ओर से नकारे गये है तो पुनः गलत बयानबाजी कर भ्रम फैलाने की कोशिश में लगे है।

उन्होंने कहा कि विधायक जी जनता आपके कारनामों को भलीभांति जान चुकी है। आप अपनी ओछी हरकत, ओछी भाषा से स्वघोषित हरिश्चंद्र नहीं बन सकते। ऐसे में आप पहले अपने गिरेबान में झांकें। जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा कि निर्दलीय विधायक जी अब भी जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर ध्यान लगाइए, इस तरह के बेकार की शिगुफाबाजी अब आगे और चलने वाली नही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version