• सांस्कृतिक विरासत को मजबूती देने के लिए आयोजित हुआ फलाहार कार्यक्रम

फतेह लाइव रिपोर्टर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को अपने बिष्टुपुर स्थित आवास/कार्यालय पर नवरात्र के शुभ अवसर पर फलाहार का भव्य आयोजन किया. इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, सांस्कृतिक कार्यकर्ता, आध्यात्मिक विभूतियां और आम जनता ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों को पारंपरिक फलाहार का आनंद कराया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलों और पकवानों का प्रदर्शन किया गया. सरयू राय ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नवरात्र के दौरान हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को और अधिक मजबूत बनाना है और लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ना है.

इसे भी पढ़ें : Potka : झामुमो पोटका प्रखंड कमिटी की बैठक संपन्न, संगठन को मजबूती देने पर दिया गया जोर

प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और राजनीतिक हस्तियां हुए शामिल

इस फलाहार कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में पारडीह कालीबाड़ी के महंत विद्यानंद सरस्वती, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा, भाजपा नेता नीरज सिंह, शिवशंकर सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इसके अलावा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता जैसे शरत चंद्रन, गणेश नायर, आशुतोष राय, अमृता मिश्रा, और कई अन्य नेताओं ने भी इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई. इस आयोजन ने राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version