- बैठक में 10 सूत्री प्रस्ताव पारित, संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
फतेह लाइव रिपोर्टर
पोटका में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पोटका प्रखंड कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक इम्पेरियल रिसोर्ट, तेतला में शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने की, जबकि झामुमो के विधायक संजीव सरदार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस अवसर पर प्रखंड के 34 पंचायतों के पंचायत कमिटी, प्रखंड कमिटी और केंद्रीय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक में संगठन की मजबूती और विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से 10 सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें पंचायत स्तर पर योजनाओं का चयन, नियमित बैठकें, और सोशल मीडिया पर सक्रियता को बढ़ावा देना शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में श्रद्धा और उल्लास के साथ चैती छठ पूजा का समापन
विधायक संजीव सरदार ने दिया गुरु मंत्र, सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य पर जोर
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सत्ता और संगठन के बीच सामंजस्य स्थापित करना आवश्यक है ताकि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने जोर दिया कि किसी भी दल को मजबूत करने में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है. सरदार ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में शहीद विनोद यादव का शहादत दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों में संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए संकल्प लिया और आगामी चुनावों में पार्टी की मजबूती के लिए जुट जाने का प्रण किया. बैठक में झामुमो के प्रमुख नेता जैसे सुनील महतो, हीरामणि मुर्मू, बबलू चौधरी, और अन्य ने भी संगठन को सशक्त बनाने के लिए अपने विचार साझा किए. कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि वे गांव-गांव जाकर झामुमो की योजनाओं का प्रचार करेंगे और जनता को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे.