फतेह लाइव रिपोर्टर

तेनुघाट में 4 अप्रैल को सीआरपीएफ जवान 26 बटालियन के शहीद विनोद यादव का शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. यह कार्यक्रम तेनुघाट बस के पास स्थित उनके आदम कद प्रतिमा के पास आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान और अधिकारी उपनिरीक्षक दयाशंकर बैरागी के नेतृत्व में उपस्थित हुए. सभी ने शहीद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उनकी वीरता को याद किया.

इसे भी पढ़ें Giridih : खरगडीहा में सालों से जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

परिवार को सम्मानित कर वीरता को याद किया गया

इस अवसर पर डिफेंस ग्रुप गोमिया के सतीश प्रसाद, अजय कुमार, विजय कुमार, पप्पू यादव ने भी शहीद विनोद यादव को श्रद्धांजलि दी. शहीद के परिवार को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिसमें उनकी पत्नी अंजू देवी और माता दुलारी देवी शामिल थीं. शहीद विनोद यादव ने 4 अप्रैल 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान वीर गति को प्राप्त किया था. उनके पीछे एक पुत्र और एक पुत्री है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यादव शक्ति संगठन गोमिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version