फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सार्वजनीन दुर्गापूजा कमिटी टुइलाडूंगरी के भव्य पूजा पंडाल की तैयारी अंतिम चरण पर है. पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की इस वर्ष झारखंड राज्य के अनुरूप जंगल में पाए जाने वाले चीजों का उपयोग कर पंडाल का निर्माण किया गया है. पेड़ की छाल, रस्सी, टोकरी, नारियल का छिलका, धान जैसे छोटे छोटे चीजों का बारीकी काम बंगाल से आए कारीगरों ने दिखाने का कार्य किया है. पंडाल के प्रवेश द्वारा पर दो बड़े बड़े हाथ का निर्माण किया गया है जो पंडाल की शोभा बढ़ा रहे है.

दिनेश ने बताया की पूजा पंडाल पूर्ण रूप से आदिवासी संस्कृति और परम्परा को दर्शा रहा है और जंगल संरक्षण का भी संदेश दे रहा है. पूर्व में यहां प्रसिद्ध शांता दुर्गा टेंपल ऑफ गोवा, नौलखा मंदिर, टोकरी से निर्मित पंडाल एवं अन्य समाज को संदेश देते हुए पंडाल का निर्माण किया गया है. मां दुर्गा की प्रतिमा भव्य और भावपूर्ण है. माता अपने सवारी शेर पर सवार है और शेर की आकृति को मूर्तिकार ने बड़ा रूप प्रदान किया है जो प्रतिमा की भव्यता को दर्शा रहा है.

साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ परिसर में मेला का भी आयोजन हैं बड़े से लेकर छोटे छोटे झूले भी है. आजादी के पहले से इस स्थान पर पूजा होती आ रही है, लेकिन 1998 से इस पूजा ने अपना भव्य रूप धारण कर लिया है और जमशेदपुर में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है. पूजा कमिटी की ओर पूरे परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सी सी टीवी लगाए गए है. श्रद्धालुओं और भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए अपने सदस्यों को वालीयेंटर बैच निर्गत किए जा रहे है.

दिनेश कुमार ने बताया के इस पूजा पंडाल का उद्घाटन 26 सितम्बर को संध्या 8 बजे राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के हाथों होगा. पूजा के व्यापक तैयारी में मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव, महासचिव दिनेश कुमार, लाइसेंसी किशोर कुमार, कोषाध्यक्ष श्रीनू राव, उपाध्यक्ष प्रशांत गिरी, रणजीत गुप्ता, अमोद कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, बलकार सिंह, अमरीक सिंह मिक्के, पाण्डेय प्रधान, राजेश कुमार, सतीश कुमार, अजय साहू, कृष्णा साहू, राजीव प्रधान, हिमांशु शेखर प्रदान आदि सहयोग कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version