झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारु को भी दी गई मांग की प्रति

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एवं झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू को पत्र लिखकर कहा है कि सिखों को नौवे गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी की शहादत को 350 साल 24 नवंबर को हो रहे हैं. इसे लेकर पूरी दुनिया में सिख अभी शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. 

गुरु तेग बहादुर जी एक धार्मिक, सिद्धांतवादी, और निडर योद्धा गुरु थे. वह सिख धर्म के नौवें गुरु थे, जिन्होंने 1665 से 1675 में अपनी शहादत तक सिखों का नेतृत्व किया. उन्होंने अत्याचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया और धर्म व मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया. इसी कारण उन्हें ‘हिंद दी चादर’ (भारत की ढाल) भी कहा जाता है.

बचपन से ही उन्होंने शस्त्र विद्या की शिक्षा ग्रहण की थी और अपनी वीरता का परिचय दिया था. वह क्रूरता और अन्याय के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहे, जिसके कारण उन्हें औरंगजेब के आदेश पर शहीद कर दिया गया.

उन्होंने अंधविश्वास, जाति आधारित भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ लड़ाई लड़ी ताकि सभी इंसान अपनी पसंद का जीवन जी सकें.
सतनाम सिंह गंभीर ने माँग करते हुए कहा की अत्याचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाले और धर्म व मानवता की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले महान गुरु की शहादत के 350 साल होने पर झारखंड सरकार 24 नवंबर को सरकारी अवकाश की घोषणा करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version