फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर मे नारी शक्ति के तत्वाधान में साकची स्थित बंगाल क्लब में सावन महोत्सव आयोजित किया गया. नारी शक्ति की अध्यक्ष अपर्णा गुहा के प्रयास से यह आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेवी सह झामुमो नेता तरुण डे उपस्थित रहे. बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं इस सावन महोत्सव में शामिल हुई. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई.

यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : सुंदरनगर में सीआरपीएफ ने मनाया 86वां स्थापना दिवस

हरे वस्त्र परिधान में यहाँ सभी महिलाएं शामिल हुई. इस दौरान महिलाओं ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति भी दी. वहीं विधायक मंगल कालिंदी ने भी यहां अपने संगीत का जलवा बिखेरा. वहीं समाज के बीच रहकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई महिलाओं व पुरुषों को सम्मानित भी किया गया. आयोजन समिति की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने बताया की सावन के इस पवित्र माह मे सावन महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. जहाँ महिलाएं घर से बाहर निकलकर एक स्थान पर एकत्रित होकर अपने हुनर को प्रदर्शित करती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version