जूना आखड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती की देख रेख में संपन्न होगा पूरा अनुष्ठान, कांग्रेस नेता पप्पू सिंह हुए शामिल
जमशेदपुर।
पारडीह स्थित काली मंदिर शिवालय में सावन माह की पहली सोमवार यानी सोमवार से महा- मृत्युंजय जाप का अनुष्ठान शुरू हुआ. इस मौके पर कांग्रेस नेता सह प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह भी शामिल हुए. विधि विधान से यहां इस पवित्र अनुष्ठान की शुरुआत हुई. इस बार सावन का महीना लगातार 58 दिनों तक रहेगा.
58 दिन रहेगा सावन, 18 साल बाद आया संयोग
ऐसा संयोग लगभग 18 वर्षो बाद आया है और यह काफ़ी फलदायक माना गया है. ऐसे पावन मौके पर काली मंदिर शिवालय में पूरे सावन के महीने में 1 लाख 25 हजार बार महा- मृत्युंजय जाप का संकल्प लिया गया है, जिसकी शुरुआत पहले सोमवारी से की गई. जूना आखड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती की देख रेख में यह पवित्र अनुष्ठान संपन्न होगा. मौके पर मौजूद पप्पू सिंह ने बताया की महा मृत्युंजय के जाप के माध्यम से भोले बाबा की आराधना की जा रही है. साथ ही सभी मिलकर क्षेत्र के सुख शांति की कामना भी कर रहे हैं. इस मौके पर भवानी सिंह, हरे कृष्णा सिंह, प्रमोद उरांव, वीरू सिंह, डब्लू सिंह, अभिनंदन सिंह, मनोज सिंह और भी भारी संख्या में भक्त उपस्थित थे.