• डीएसपी और थाना प्रभारी को निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

धालभूम अनुमंडल के पदाधिकारी (एसडीओ) शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में राजस्व संग्रहण से संबंधित नीलाम पत्र की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, डीसीएलआर, कार्यपालक दंडाधिकारी, और धालभूम क्षेत्र के सभी डीएसपी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वे नीलाम पत्र संबंधित वारंट के निष्पादन में तेजी लाएं और राजस्व संग्रहण प्रक्रिया में कोई भी ढिलाई न बरतें इसके साथ ही, बकायेदारों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सुंदरनगर के लिटिल हार्ट स्कूल के प्रिसिंपल पर लगा गंभीर आरोप

नीलाम पत्र के निष्पादन में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी

बैठक में बैंक प्रबंधन को भी निर्देशित किया गया कि वे ऋणधारकों का वर्तमान पता और संपर्क विवरण शीघ्र प्रदान करें इससे बकाया ऋण वसूली में समन्वय स्थापित किया जा सकेगा और कार्रवाई में सटीकता बढ़ाई जा सकेगी अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्व संग्रहण की प्रक्रिया में लचीलापन की कोई जगह नहीं है, बल्कि संवेदनशीलता और सख्ती दोनों की आवश्यकता है ताकि नियमानुसार कार्रवाई को तेजी से अंजाम दिया जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version