फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित रॉयल हिल्स होटल परिसर में पॉयजन नामक बार में अवैध रूप से बार बालाओं का डांस का खुलासा हुआ है. मामले का खुलासा धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने फिल्मी अंदाज में किया है. एसडीओ पारुल सिंह ने स्टिंग ऑपरेशन चलाकर सभी को रंगे हाथ पकड़ा है. इस दौरान मौके से 10 बार बालाओं को हिरासत में लिया है वहीं मौके से कई कर्मियों को भी पकड़ा गया है. मौके से भारी मात्रा में शराब और अवैध हुक्का भी बरामद किया गया है. हिरासत में ली गई सभी युवतियां हरियाणा, बंगाल और अन्य जगहों से लाई गई है.

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में अवैध तरीके से डांसिंग बार चल रहा था. सूचना पर उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमे वे खुद कस्टमर बनकर बार में पहुंची. बार में कुछ युवतियां डांस कर रही थी जिनपर कुछ लोग रुपए भी उड़ा रहे है. कन्फर्म होते ही छापेमारी शुरू की गई और रंगे हाथ सभी को पकड़ा गया. इस मामले में प्राथिमकी दर्ज कर आगे को जांच को जायेगी.

इधर, पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें रुपयों का लालच देकर बुलाया गया था. जो रुपयों उड़ाए जा रहे थे उसका आधा हिस्सा उन्हे दिया जाता था. फिलहाल प्रशासन जांच कर रही है.

 

 

 

 

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version