फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत मिनी बस स्टैंड परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब मौके से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। बस चालकों ने शव मिलने की सूचना साकची पुलिस को दी। इधर, साकची पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े : Patna Saheb : हटे इंद्रजीत तो झारखंड के साथ होगी खेला, पांच सदस्य इंद्रजीत को हटाने पर अड़े
बस चालक गणेश सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे उन लोगों ने पाया कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में बस स्टैंड परिसर में पड़ा हुआ है। जब सामने जाकर देखा गया तो पता चला की वह मर गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान है और नाक से भी खून निकल रहा है। गणेश ने बताया कि मृतक का नाम विक्की महतो है और वह पूर्व में बस चलाने का काम करता था।
वह 3 माह पूर्व से कनवाई चलाने का काम कर रहा था। बीती रात वह बाहर से आया था और बस स्टैंड परिसर में शराब पी रहा था। इसी दौरान घटना घटी है।