फतेह लाइव, रिपोर्टर।

पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और प्रबंधन में सुधार लाने के लिए शहर वासियों से सुझाव मांगा था। इस पर रविवार को आजसू पार्टी जिला सचिव कृतिवास मंडल ने अपना सुझाव जिला परिवहन पदाधिकारी के ई-मेल में भेजा है।

कृतिवास मंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सुझाव देकर अनुरोध किया है कि करनडीह में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक आम जनता और छात्र छात्राओं को जाम में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम से छात्र छात्राओं और आम जनता की सुविधाओ को देखते हुए अविलंब ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय और ट्राफिक पुलिस का उपयोग राजस्व उगाई करने के बजाय ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगाया जाना चाहिए। सभी फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाय ताकि दुर्घटना को टाला जा सके।

प्रायः देखने को मिलता है कि महिलाएं हेलमेट पहन कर अपने परिवार और छोटे-छोटे बच्चों के साथ आना जाना करने के पश्चात भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रोक कर परेशानी किया जाता है।
मंडल ने ये भी सुझाव दिया है कि परसुडीह में प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार और रविवार को हाट/बजार लगता है, जिसमें हजारों लोग हाट/ बजार करने के लिए आते हैं, जिसके कारण काफी भीड़ भाड़ लगती है और बड़ी गाड़ियां हाईवा, ट्रेक्टर, डंपर का बाजार का दिन भी आने जाने के कारण भीड़ और भी ज्यादा होने के साथ साथ आम जनमानस के साथ भी कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसलिए मंगलवार शुक्रवार और रविवार को परसुडीह हाट बाजार के दिन शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक हाईवा, ट्रेक्टर, डंपर जैसे बड़ी गाड़ियों को आने जाने के लिए जनमानस के हित को देखते हुए रोक लगाने की कष्ट किया जाय।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version