जमशेदपुर।
परसुडीह के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की जर्जर अवस्था को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था ने बुधवार को पदयात्रा कर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की. इसे लेकर एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.
मांग पत्र में बताया गया कि परसुडीह के खासमहल चौक से लेकर लगभग आठ किलोमीटर तक सड़क का हाल बेहाल है. सड़क के बीचो बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. लगातार लोग चोटिल हो रहे हैं, घायल हो रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से स्थिति जस की तस बरकरार है, पर अब तक इस और किसी जनप्रतिनिधि ने कोई पहल नहीं की.
सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया, पर निष्कर्ष शून्य निकलने की वजह से थक हार कर संस्था के सदस्यों ने साकची आम बागान मैदान से पदयत्रा निकालकर उपायुक्त कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द इस ओर पहल करने की मांग की. जानकारी देते हुए सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा कि आज इस पदयात्रा में क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक भी शामिल होकर क्षेत्र की इस गंभीर समस्या को उजागर करने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि लोग मजबूर हैं, परेशान हैं. भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं. ऐसे में जल्द से जल्द उनकी मांगों को अगर नहीं पूरा किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए क्षेत्रवासी बाध्य होंगे. इससे पूर्व साकची आम बागान से पदयात्रा करते हुए  उपायुक्त कार्यालय जाकर मांग पत्र सौंपा. साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी गई.
इस सड़क की मरम्मत की हो रही मांग
परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शितला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविंदपुर तक.
शितला चौक से सिद्ध-कान्हु चौक होते हुए सुन्दरनगर कैनल तक.
परसुडीह त्रिवेणी चौक से हलुदबनी स्वर्णकार पाड़ा होते हुए कोचाकुली तक.
शितला चौक से प्रमथनगर होते हुए करनडीह फाटक तक.
विद्यासागर पल्ली स्थित दादा होटल से पंचायत भवन होते हुए लोहार बस्ती तक.
घाघीडीह केंद्रीय कारागार से टी. आर.एफ. कॉलोनी होते हुए बेड़ाढीपा से मतलाडीह मेन रोड तक.
पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत घाघीडीह मेन रोड से कीनूडीह बस्ती सरकारी स्कूल तक.
घाघीडीह केंद्रीय कारागार के पीछे टी.आर.एफ. कॉलोनी होते हुए डुप्लेक्स कॉलोनी तक.
प. हलुदबनी पंचायत अंतर्गत दयामई काली मंदिर से होते हुए दुखुटोला नाला तक.
सेमलेद स्कूल से मध्य घाघीडीह पंचायत भवन तक.
मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत मतलाडीह फुटबाल मैदान से सीमा नाला तक (गिदीझुपड़ी मेन रोड )
मध्य घाघीडीह पंचायत अंतर्गत जटाझुपड़ी स्थित मनसा मंदिर से जटाबाबा के घर तक.
पदयात्रा में ये थे शामिल
इस मौके पर मानिक मलिक, सुजीत चक्रवर्ती, बिल्टू सरकार, सुप्रियो दास, रीना चटर्जी,  मोतीलाल बेरा, राजा शर्मा, कालू त्रिवेदी, इंद्रनील सरकार,  सुप्रियो दास, मिलन मजूमदार, सोमनाथ मंडल, महेश राव, मोती लाल बेरा, राज शर्मा, सुशांत चटर्जी, नंदन स्वर्णकार,  प्रदीप स्वर्णकार, सुमित स्वर्णकार, सोमय, सोवाराम, बंदना चटर्जी, कोनिका देबनाथ, रीना सरकार, इति दे, संध्या सरकार, कुमकुम पोदार, रमा मुखर्जी, सीमा दे, संकरा लोहार, सीमा भट्टाचार्य, देवरातो विश्वास  समेत सेवा ही लक्ष्य के कई सारे कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग रहे मौजूद थे.
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version