फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मतदान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों के साथ साथ उनके समर्थकों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह ने भी जोर लगाते हुए बुधवार को बिरसानगर जोन न. 3 में सभा का आयोजन किया.
उन्होंने स्थानीय जनता जनार्दन से भाजपा के सांसद प्रत्याशी बिद्युत बरण महतो को भरपूर समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने और ‘विकसित भारत’ बनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया. मौके पर लोगों के बीच नमो टी-शर्ट का भी वितरण किया. इस अवसर पर भाजपा बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष बबलू गोप, गौतम गोप एवं अन्य उपस्थित रहे.