फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण के आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में शनिवार को रुद्र महायज्ञ के तहत शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शाम 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक शिवचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की। गुरु बहनों एवं शिव भक्तों के भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।

यह भी पढ़े : South Eastern Railway : खड़गपुर रेलखंड में डेवलपमेंट वर्क से 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, यात्रियों पर पड़ेगा भारी प्रभाव

वक्ताओं ने कहा कि सारे संसार के गुरु एकमात्र शिव हैं। शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं। सूर्य मंदिर समिति के द्वारा आगंतुक श्रद्वालुओं के लिए महाप्रसाद भोग का भी आयोजन किया गया। शिव चर्चा में रूबी झा, ममता शाह, ममता पुष्टि, लकी कौर, बबीता देवी, लिली पुष्टि गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version