फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा गुरुद्वारा साहिब से चेतना यात्रा निकाली गयी. पांच प्यारों के अगुवाई में शोभा यात्रा निकाली गई. इसका नाम चेतना यात्रा दिया गया था. जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि सिख समाज द्वारा 21 से 27 तारीख तक शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया था. जिसमें सबसे कम उम्र के बाबा फतेह सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी ने अपनी शहादत दी थी. उन्हीं की याद में रामदास भट्टा में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. रामदास भट्टा गुरुद्वारा से शोभा यात्रा निकली जो बिष्टुपुर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस गुरुद्वारा परिसर में आकर समाप्त हुई. इस दौरान महिलाएं गुरु का सबद गाते हुए यात्रा में शामिल हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कृषि कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला आयोजित