फतेह लाइव, रिपोर्टर।












समस्त भारतवर्ष मे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आये श्रीराम लला पूजित मंत्रोअक्षत कलश का गांव व शहरों के मंदिरों मे सनातन हिंदू समाज के द्वारा किया जा रहा है भव्य स्वागत, कई जगह अनुष्ठान किये जा रहे है। ज्ञात हो कि अयोध्या मे 22 जनवरी 2024 मे प्रभू श्रीराम लला के विराजमान होने हेतू प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पूरे देश के मुख्य जनों को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया गया जहां साधु संतो का भारी जमावड़ा होने जा रहा है जिसकी तैयारी बहुत जोरों से चल रही है।
इसी के निमित्त जमशेदपुर के प्रमुख मंदिरों मे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्तागण द्वारा पवित्र अक्षत कलश का पूजन अनुष्ठान, नगर भ्रमण किया जा रहा है। इसे देखने सैकडों की संख्या मे स्थानीय जनमानस की भीड उमड रही है। मंदिर समितियां अक्षत कलश पूजन कराने हेतू विहिप व संघ के सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं जिसके लिये सभी को उचित समय दिया जा रहा है यह पूजन कार्यक्रम अभी विहिप की देखरेख मे निरंतर हर प्रखंड मे चलता रहेगा। अक्षत, अयोध्या श्रीराम मंदिर का चित्र व पत्रक लेकर टोली निर्माण का कार्य अंतिम चरण मे पहुंच चुका है। प्रत्येक हिंदू परिवार तक यह टोली सभी को अयोध्या श्रीराम मंदिर दर्शन आने का न्योता देंगे। कदमा, बिष्टुपुर, सोनारी, साकची, मानगो, गोलमुरी, बर्मामाइंस, बारीडीह, बिरसानगर, गोविंदपुर इन सभी नगरों के प्रमुख मंदिरों मे अक्षत कलश पूजन कार्यक्रम निरंतर जारी है।