फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिख समाज की ओर से जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के पक्ष में जोरदार तरीके से प्रचार प्रसार किया गया। झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिखों के हित में किए गए कार्यों की उल्लेख करते हुए साकची बाजार में घूम घूम कर पंपलेट वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में पम्पलेट वितरण करते हुए साकची भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के लिए अद्भुत कार्य किए हैं, जो ऐतिहासिक है और सिख समाज इसके लिए मोदी का ऋणी है। मौके पर सीताराम डेरा गुरुद्वारा के पूर्व मुख्य सलाहकार और समाजसेवी परमजीत सिंह सबलोक चन्नी ने बीजेपी को 400 पार करने नारा लगाया है. चन्नी का कहना है कि 1984 में कांग्रेस का नरसंहार सिखों के ना भूलने वाली घटना है। मोदी ने सिखों के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोल कर स्वतंत्र इतिहास का उल्लेखनीय काम किया, बाल दिवस कि उपलब्धी जो किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं की। किसानों के मुद्दे को विपक्ष ने तूल देकर सिखों को उकसाने का काम किया, इसलिए सिखों को एकततरफा वोट बीजेपी को ही करना चाहिए.
सिखों के समूह ने साकची बाजार में मोदी और जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में दुकान दुकान जाकर हैंडबील बांटा और मोदी जिंदाबाद, विद्युत वरण महतो जिंदाबाद बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए और विधुत वरन महतो को वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर सिख भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिख समाज के लिए किए गए हितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए जमशेदपुर के भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भारी से भारी मतों से जीताने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सीतारामडेरा के प्रधान हरजिंदर सिंह, सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, रविंदर सिंह रिंकु, जोगेंद्र सिंह जोगी, सिख समाज से गुरबख्श सिंह गच्छी, अमरजीत सिंह धंजल, अवतार सिंह सोय, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह सबलोक, हरजिंदर सिंह, संत्ता सिंह, कश्मीर सिंह सिरा, जस्मैर सिंह जस्सी, चंचल भाटिया, जसप्रीत सिंह, अभिषेक वोरा, पृतपाल सिंह, दलजीत सिंह बाबू,, कंवलजीत सिंह विन्नी, रंधीर सिंह, जसवंत सिंह भोमा, गच्छी विल्कु, इंद्रजीत सिंह बीटू, सरताज सिंह आदि उपस्थित थे.