फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई एलआईसी बिल्डिंग के सामने रविवार को सिख परिवार भाजपा नेता तरविंदर भाटिया और मोंटी भाटिया परिवार की ओर से छबील का आयोजन किया गया. श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी को नमन करते हुए अरदास उपरांत आयोजन में शरबत, चना का वितरण किया गया. भीषण गर्मी में इससे राहगीरों को जहां राहत मिली. वहीं गुरवाणी से स्थानीय इलाका भक्तिमय हो गया. स्थानीय लोगों के अलावा परिवार की महिलाओं ने भी सेवा निभाई.
आयोजन को सफल करने में तरविंदर भाटिया, मोंटी भाटिया, सीजीपीसी के वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, अरविंदर सिंह (अवि), कुंवर भाटिया, अमृतपाल सिंह, सुखविंद्र सिंह सग्गू, लखन भाटिया, चंचल सिंह, जसविंदर सिंह रोमी, नवजोत सिंह, जसमीत भाटिया (मिक्की) आदि का योगदान रहा.