फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन आज एक जून को सिख प्रतिभाशाली बच्चों का बिष्टुपुर में गुरुद्वारा परिसर में शाम में 4:30 बजे सम्मान करेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए फेडरेशन के पूर्वी भारत के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि वैसे सिख बच्चे जिन्होंने सी बी एस सी व आईंसीएसई की परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किया है.

उन्हें फेडरेशन सम्मानित कर प्रोत्साहित करेगी. इस सिलसिले में फेडरेशन की टीम पूरी तत्परता के साथ आंकड़े जुटा लिए है. इसके बावजूद भी कोई होनहार छात्र छूट गया हो तो वो सतनाम सिंह गंभीर के दूरभाष 7739111007 पर संपर्क कर सकता है. सतनाम गंभीर, दिलबाग सिंह मनदीप सिंह ने आगे बताया कि उनका एक मात्र उद्देश्य है की बच्चे सम्मान पाकर प्रोत्साहित हों और देश व कौम का नाम रोशन करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version