तोते की कमेटी में जॉइन्ट सेक्रेटरी रह चुके हैं नए प्रधान, लॉटरी से किया गया चयन, संगत ने किया जोरदार स्वागत
Jamshedpur.
लौहनगरी के गुरुद्वारों में इन दिनों चुनावी माहौल बना हुआ है. 2023 की अप्रैल से पूर्व नई कमेटियों की घोषणा की जा रही है. पिछले दिनों मानगो गुरुद्वारा में भगवान सिंह को तीसरी बार प्रधान चुना गया था, जिसका विरोध भी हुआ था. इसी क्रम में बुधवार को टेल्को गुरुद्वारा का चुनाव कराया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से बलविंदर सिंह को नया प्रधान चुना गया. वहीं गुरशरण सिंह को महासचिव की सेवा सौंपी गई. नए प्रधान का कार्यकाल 2023 से 2026 तक के लिए तीन साल का होगा. शांतिपूर्ण ढंग से लॉटरी के द्वारा हुई चुनावी प्रक्रिया को लोग सराह रहे हैं. इधर, चुनाव प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने अपनी कमेटी भंग की. उसके बाद प्रधान पद के लिए बलविंदर सिंह और गुरशरण सिंह के नाम सामने आये. तब लॉटरी के माध्यम से नया प्रधान चुना गया. ग्रंथी कश्मीर सिंह ने लॉटरी निकाली, जिसमें बलविंदर सिंह का नाम सामने आया. उसके बाद उन्हें प्रधान चुन लिया गया. दूसरे दावेदार को महासचिव बनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में संगत, सिख स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा और कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें की पूर्व प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने प्रधान पद के दो कार्यकाल में अच्छी सेवा निभाई है. इन छह सालों में विवाद उनसे कोसों दूर रहें. नए प्रधान बलविंदर सिंह अकाली दल जमशेदपुर के रामकिशन सिंह के बड़े पुत्र हैं. वह तोते की कमेटी में भी जॉइन्ट सेक्रेटरी के पद पर थे. रामकिशन सिंह भी इससे पूर्व छह सालों तक गुरुद्वारा के प्रधान रह चुके हैं.
ये थे मौजूद
चुनावी प्रक्रिया के दौरान टेल्को गुरुद्वारा में पूर्व प्रधान तोते के अलावा रामकिशन सिंह, सुखदेव सिंह खालसा, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, बलकार सिंह, सुखदेव सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह, निरंजन सिंह, जगजीत सिंह, मनरूप सिंह, जसरूप सिंह, स्त्री सभा की अमृता कौर, कुलविंदर कौर, रानी कौर, नौजवान सभा के प्रधान मनिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह काके आदि उपस्थित थे.