फतेह लाइव, रिपोर्टर.
20 वीं टाटा मैराथन मुंबई दौड़ के 42.197 किलोमीटर के फूल मुंबई मैराथन में भाग लेने वाले साकची थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा को सिख समाज की ओर से सम्मानित किया गया.
समाज की ओर से भाजपा के युवा नेता एवं संस्था सांझी आवाज के संस्थापक सतबीर सिंह सोमू ने गुलदस्ता भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा ने 5 घंटे 23 मिनट 31 सेकंड में दौड़ पूरी की. फुल मैराथन दौड़कर शहर में वापस आने पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित करने का क्रम जारी है.
भाजपा नेता के अनुसार उम्र के इस पड़ाव में भी इतनी लंबी दूरी की दौड़ पूरी करना अपने आप में महत्वपूर्ण है वे युवाओं के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्वरूप है.
उनके साथ सरदार चंचल सिंह भाटिया, वीर खालसा दल के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक सेल के मीडिया प्रभारी रिंकू सबलोक, जसबीर सिंह एवं कौशल सिंह आदि थे।
चंचल भाटिया के अनुसार पुलिस पदाधिकारी आनंद मिश्रा पहले हॉफ मैराथन दौड़ मैं शामिल होते रहे हैं. पहली बार वे फुल मैराथन का हिस्सा बने हैं. उनका यह कृत वाकई में ऊर्जा प्रदान करने वाला है.