सिर्फ सिख ही नहीं हर शख्स देखे फिल्म : इंदरजीत सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
पंजाबी फ़िल्म “मस्ताने” शुक्रवार को सिनेमाघरों में लगी. जमशेदपुर के PJP में भी इस फ़िल्म को लगाया गया है. सिख इतिहास को दिखाती इस पंजाबी फिल्म ने ट्रेलर के साथ ही तारीफ़ और सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी थी. आज फ़िल्म लगने के साथ ही पहले दिन के दोनों शो लगभग हॉउसफुल रहे. इसी कड़ी में आगाज़ संस्था के सदस्यों ने भी फ़िल्म देखी. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि रोंगटे खड़े कर देनी वाली ये सिख ऐतिहासिक फ़िल्म, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास बनाएगी.
टैक्स फ्री करने के लिए किया ट्वीट
इंदरजीत सिंह ने ट्वीट के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि मस्ताने फ़िल्म को झारखंड सरकार टैक्स फ्री करे, ताकि बाकी लोग भी टिकट की कम दामों के कारण फ़िल्म देख सके. इंदरजीत सिंह ने ये भी बताया हर व्यक्ति को फ़िल्म देखकर गर्व महसूस होगा. ये पहली ऐसी पंजाबी फिल्म है जो पंजाबी सहित हिंदी, तेलगु, तमिल और मराठी में सिनेमा घरों में लगी है. जैसा कि ज्ञात है फ़िल्म के कलाकार तरसेम जस्सर और गुरप्रीत घुग्गी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जमशेदपुर के लोगों से फ़िल्म को देखने की अपील की थी.
संस्था 50 बच्चों को दिखाएगी फिल्म
आग़ाज़ संस्था के मलविंदर सिंह ने कहा कि जल्द ही आग़ाज़ द्वारा 50 बच्चो को ये फ़िल्म दिखायी जायेगी. आज संस्था के सदस्य हाथों मे फ़िल्म के पोस्टर लेकर फ़िल्म देखने आये, जिनमे मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रिंकू, गुरबचन सिंह, राजवीर भाटिया, अमनजोत सिंह, जगप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सनी सिंह, सुखदीप सिंह मौजूद रहे.