फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह गोलचक्कर के पास ट्रेलर चालक विशाल यादव से स्थानीय बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली. बदमाशों ने ट्रेलर में रखे चार लोहे के चेन को भी चुरा लिया. इधर, घटना के बाद गुस्साए ट्रेलर चालक ने ट्रेलर ने ट्रेलक को बीच सड़क पर रोक दिया जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गई. वहीं अन्य ट्रेलर चालकों ने भी इसका समर्थन किया. चालकों ने बताया कि अक्सर इस सड़क से गुजरने के दौरान बदमाशों द्वारा चोरी और छिनतई की जाती है. शिकायत पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती, जिस कारण चोरों के हौसले भी बुलंद है.
घटना के बाद आक्रोषित चालकों ने गाड़ियां खड़ी कर जताया विरोध
घटना के संबंध में चालक विशाल यादव ने बताया कि वह ट्रेलर लेकर डिमना से सिदगोड़ा की ओर जा रहा था. भुइंयाडीह गोलचक्कर के पास कुछ बदमाश ट्रेलर की केबिन में चढ़े और चाकू दिखाकर मोबाइल लूट लिया. बदमाशों ने ट्रेलर से लोहे की चेन भी चुरा ली. चालकों ने सड़क को घंटों जाम रखा. अंत में पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम को हटाया गया.