फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में सीतारामडेरा पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पांडेय घाट के पास से लोहे का चैनल और रॉड लदे एक टेंपो के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब गश्ती दल ने टेंपो को रोककर उसमें लोडेड सामान के बारे में पूछताछ की, तो चालक और उसके साथी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि एएसआई शंकर ठाकुर के बयान पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई निवासी वरुण शर्मा और ह्यूमपाइप छायानगर निवासी सावन राम के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से टेंपो को भी जब्त कर लिया है।प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लोहा कहां से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था.इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

पुलिस को आशंका है कि बरामद लोहा चोरी का माल हो सकता है। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सीतारामडेरा पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और बरामद लोहा कहां से लाया गया, इस दिशा में पता लगाया जा रहा है। साथ ही टेंपो मालिक और संभावित खरीदार के बारे में भी पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं, थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version